अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बहादुरगंज प्रेमनगर स्थित रेड लाइट एरिया में चलाया छापेमारी अभियान, 6 युवतियों को पुलिस ने लिया हिरासत में..

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेडलाइट एरिया से पुलिस की छापेमारी में पांच लड़कियां बरामद की गई।जिसमें तीन नाबालिग है।पुलिस ने सभी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया और अब पुनर्वास में जुट गई है।इससे पहले पुलिस ने सभी पीड़िताओं का बयान दर्ज किया।इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि बरामद पीड़िताओं के पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है और परिजनों का ठिकाना ढ़ूंढा जा रहा है।श्री कुमार ने कहा कि अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा कर लिया गया है, कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बहादुरगंज प्रेमनगर स्थित रेड लाइट एरिया में छापामारी अभियान चलाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक-18.06.2020 को मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम के द्वारा बहादुरगंज प्रेमनगर स्थित रेड लाइट एरिया को चारों तरफ से घेरकर एक साथ रेड लाइट एरिया के सभी घरों में छापामारी की गई।देखते ही देखते लगभग 6 युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।हालांकि इस दौरान मची भगदड़ में रेड लाइट एरिया के कई संचालक एव संचालिका सहित रेड लाइट एरिया में कार्यरत युवतियां मौके से भागने में सफल रही।छापामारी के बाद हिरासत में लिए गए युवतियों को लेकर पुलिस टीम बहादुरगंज थाना पहुंची।जहां हिरासत में लिए गए सभी युवतियों से पूछताछ कर रही है एव आगे की अग्रतर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।आपको बताते चलें कि भारी पुलिस  बलों की मौजूदगी में यहाँ अफरातफरी मच गई।मुसलाधार बर्षा के बीच सेक्स वर्करों की एक बड़ी टीम गिरफ्त में आई।दो चार के अलावे यहां के लगभग सभी युवती और अधेड़ सेक्स वर्करों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।गौरतलव है कि थाना में सेक्स वर्करों की आपसी कानाफूसी और बातचीत से ऐसा लगा कि गिरफ्त में आई महिलाओं में स्थानीय महिलाओं की भी साझेदारी की बातें सामने आई है।जो स्थानीय होकर भी इस धंधे में शामिल होकर सेक्सवर्करों को सहयोग देती थीं।हलांकि अभी कुछ दिन पूर्व हीं जिला मुख्यालय से सटे खगड़ा माछमारा में पुरुष महिलाओं को मिलाकर कुल 23 की गिरफ्तारियां की जा चुकी थी।आज के इस छापेमारी से इस तरह के अनैतिक धंधेवाजों के बीच हड़कम्प मच गया हुआ है।आप गौर करे कि देहव्यापार के इस अनैतिक धंधों में लगे ऐसे सेक्सवर्करों, पीड़ितों और इनके संचालक मंडली पर किशनगंज पुलिस की कार्यवाही लगातार कही जा सकती है।जिस पर किशनगंज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष की कड़ी निगाहें लगी रहती है।यही कारण है कि एक सप्ताह के अन्दर तीन दर्जनों से भी अधिक लोगों को इस धंधे में शामिल होने को ले, गिरफ्तारियां की जा चुकी है।शेष जगहों को चिन्हित कर आगे भी इस तरह की कार्यवाहियों से इन्कार नहीं किया जा सकता है।इस सम्बंध में मुख्यालय डीएसपी अजय झा ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा सभी युवतियों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।साथ ही अवैध देह व्यपार के धंधे के खिलाफ किशनगंज पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।छापामारी अभियान के दौरान मुख्यालय डीएसपी अजय झा, सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पोआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, कोढोबारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज एहकाम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button