किशनगंज: बहादुरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 185.64 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
एनएच-327ई पर चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान में बड़ी कामयाबी, एक कार व दो मोबाइल भी जब्त

किशनगंज,09अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादुरगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को एनएच-327ई पर सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 185.64 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।इस कार्रवाई में एक कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL8CP8555) और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित दोनों तस्कर दरभंगा जिला के निवासी हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश व अनुश्रवण में यह विशेष अभियान चलाया गया। दिनांक 09.10.2025 को बहादुरगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक कार में शराब की तस्करी की जा रही है।
सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने एनएच-327ई पर चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार पुलिस को देखकर भागने लगी, जिसे पीछा कर रोका गया। पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में विधिवत तलाशी ली, जिसमें कार से कुल 185.64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान
- मुकेश कुमार, पिता– उपेन्द्र कुमार साह, सा. हथोड़ी कोठी, थाना– हायाघाट, जिला– दरभंगा
- रितेश कुमार महतो, पिता– गोविन्द महतो, सा. हथोड़ी कोठी, थाना– हायाघाट, जिला– दरभंगा
जब्त सामग्री
- विदेशी शराब: 185.64 लीटर
- एक कार: DL8CP8555 (दिल्ली पंजीकृत)
- दो मोबाइल फोन
कांड दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
इस मामले में बहादुरगंज थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
- पु०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, बहादुरगंज
- पु०अ०नि० रामबाबु चौधरी, बहादुरगंज थाना
- सिपाही ब्रजेश कुमार (372), बहादुरगंज थाना
- सिपाही चन्द्रहंस कुमार (1071), बहादुरगंज थाना
एसपी सागर कुमार ने कहा है कि जिले में शराब व अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।