अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एएलटीएफ प्रभारी ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने बस स्टैंड के निकट कार्रवाई कर 5.490 मिली ग्राम स्मैक जैसा नशीला पदार्थ के स्मैक तस्कर शंकर मंडल को गिरफ्तार कर लिया

किशनगंज, 07 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर पुलिस के तेज तर्रार एएलटीएफ प्रभारी एसआई संजय कुमार यादव ने नशीले पदार्थ के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। गौर करे कि मोतीबाग चौहान बस्ती के समीप पुलिस ने बिना नंबर की याहमा एस जेड बाइक को संदेह के आधार पर रोका। चालक के द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 1.960 ग्राम गांजा, कैंची और फाइटर बरामद कर बाइक सवार टेउसा निवासी मो. बेलाल पिता मुजीबुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने बस स्टैंड के निकट कार्रवाई कर 5.490 मिली ग्राम स्मैक जैसा नशीला पदार्थ के स्मैक तस्कर शंकर मंडल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बस स्टैंड निवासी के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध सदर थाना में आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!