District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर किशनगंज प्रशासन गंभीर

जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा

किशनगंज,11सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में टीकाकरण, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान, टीबी उन्मूलन, एनसीडी स्क्रीनिंग, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की सेवाएं और U-WiN पोर्टल के प्रदर्शन पर विस्तार से चर्चा हुई।

परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर निर्देश

बैठक में परिवार नियोजन पखवाड़ा की प्रगति पर संतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी और MCP जैसे लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण नहीं, बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य की सुरक्षा का साधन है।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने सभी बीएमओ को सेवाओं के प्रचार-प्रसार और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए ठोस रणनीति अपनाने को कहा।

कृमि मुक्ति अभियान पर विशेष बल

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने इसे बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा से सीधे जुड़ा बताया। उन्होंने कहा कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को हर बच्चे तक पहुंचाया जाए।

डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों की पढ़ाई और शारीरिक विकास पर नकारात्मक असर डालता है, जिसे सामूहिक प्रयास से ही रोका जा सकता है।

टीबी मुक्त भारत और एनसीडी पर कार्य योजना

टीबी उन्मूलन को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए जिलाधिकारी ने रोगी पहचान, नोटिफिकेशन और उपचार में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिला एनसीडी पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने कहा कि गैर-संचारी रोगों की समय पर जांच और फॉलोअप से गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है। उनका लक्ष्य है कि हर नागरिक की एनसीडी स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की भूमिका

जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (HWC) को गांवों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का आधार बताते हुए वहां दवाओं और जांच सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महामारी विशेषज्ञ रीना प्रवीण ने कहा कि टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों तक विशेषज्ञ सलाह पहुंचाना डिजिटल हेल्थ की दिशा में अहम कदम है।

U-WiN पोर्टल और संस्थागत प्रसव

बैठक में U-WiN पोर्टल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इससे टीकाकरण कार्यक्रम की निगरानी और मूल्यांकन सटीक हुआ है। उनका लक्ष्य है कि किशनगंज आने वाले समय में राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करे।

गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, डॉ. मंजर आलम, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. अनवर हुसैन, डॉ. उर्मिला कुमारी, रीना प्रवीण (महामारी विशेषज्ञ), डॉ. प्रीतम घोष (WHO), एजाज अफजल (UNICEF), अश्वनी पटेल (पिरामल स्वास्थ्य) समेत सभी बीएचएम, बीसीएम, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

“कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रहे” – डीएम विशाल राज

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा, “हमारा संकल्प है कि जिले का कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। हर पंचायत और हर गांव तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा समय पर पहुंचे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!