किशनगंज : अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई, बहादुरगंज थाना में प्रार्थमिकी दर्ज
कार्रवाई में 9 ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जप्त करते हुए बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन भी खनन विभाग द्वारा दिया गया
किशनगंज, 11 अगस्त (के.स.)। फरीद अहमद, जिला में अवैध खनन को लेकर 9 अगस्त को कि गई कार्रवाई में 9 ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जप्त करते हुए बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन भी खनन विभाग द्वारा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद से ही अवैध खननकर्ताओं में हरकंप मचा हुआ है। लिखित आवेदन में कहा गया है कि छापेमारी के लिए प्रणव कुमार प्रभाकर खनिज विकास पदाधिकारी किशनगंज, पुलिस उपाधीक्षक अभिनव परासर, अपर थानाध्यक्ष पु०नि० पंकज कुमार के साथ संयुक्त रूप से बालू के अवैध खनन और भंडारण के रोक थाम हेतु बहादुरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बनगांमा लोहागड़ा पहुंचे। उक्त स्थल पर संयुक्त छापामारी दल को देख कर अवैध खननकर्ता बालू गिराकर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे इसी क्रम में पुलिस बल द्वारा 9 ट्रैक्टर और एक JCB जप्त को किया गया। गौरतलब हो कि वर्तमान समय में सभी प्रकार के खनन प्रतिबंधित है। बालू का अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करना संज्ञेय अपराध है। जिससे सरकारी राजस्व की क्षति होती है। वाहन मालिक एवं चालक के द्वारा किया गया यह कार्य Bihar Minerals (Concession, Prevention of Illegal Mining Transportation & Storage) Rules, 2019 प्रथा संसोधित नियम 2021 के निमय 11. 43 एवं 50 का उल्लंघन है एवं दण्डनीय अपराध है। मामले को लेकर जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार का कहना है कि आगे भी कार्रवाई अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध जारी रहेगी। अवैध खनन करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। अवैध खनन करते हुए पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।