किशनगंज : शराब की होम डिलीवरी के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार
गुरुवार की देर रात शराब डिलेवरी के क्रम में शहर के धर्मशाला रोड से उक्त युवक को तीन बोतल विदेशी शराब, 14000 रुपए नगद, एक मोबाइल और बिना नंबर प्लेट के स्कूटी के साथ एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने गिरफ्तार किया है
किशनगंज, 05 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस ने शहर के धर्मशाला रोड से शराब की होम डिलीवरी करने के आरोप में एक डिलेवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राकेश सोनार छेदिया बगान का रहने वाला है। गुरुवार की देर रात शराब डिलेवरी के क्रम में शहर के धर्मशाला रोड से उक्त युवक को तीन बोतल विदेशी शराब, 14000 रुपए नगद, एक मोबाइल और बिना नंबर प्लेट के स्कूटी के साथ एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी युवक बंगाल से शराब ला रहा है और शहर में किसी को डिलेवरी देने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम धर्मशाला रोड में पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी युवक फरार होने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उक्त युवक का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व मे भी सदर थाना में एक मामला दर्ज है। युवक की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी। लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था। वहीं शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद युवक को जेल भेज दिया गया।