किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 9 वर्षीया धान्वी बनीं अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी

फिडे ने धान्वी को 1408 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्रदान किया। विदित हो कि यह रेटिंग सामान्यतः 1000 से प्रारंभ होता है। विश्व में सर्वाधिक फिडे रेटिंग 2830 इन दिनों कुल 5 बार के विश्व चैंपियन खिलाड़ी पोलैंड के मैग्नस कार्लसन को प्राप्त है

किशनगंज, 19 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज कोच तथा जिला शतरंज के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार व दिव्या कर्मकार की 9 वर्षीया पुत्री एवं बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 3 की छात्रा धान्वी कर्मकार ने अपनी छोटी सी उम्र में शतरंज खेल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन पाने में सफलता पाई है। मंगलवार को संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि भुवनेश्वर (ओडीशा) में आयोजित की गई एक अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के आधार पर शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे द्वारा धान्वी को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी घोषित किया गया है। फिडे ने धान्वी को 1408 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्रदान किया। विदित हो कि यह रेटिंग सामान्यतः 1000 से प्रारंभ होता है। विश्व में सर्वाधिक फिडे रेटिंग 2830 इन दिनों कुल 5 बार के विश्व चैंपियन खिलाड़ी पोलैंड के मैग्नस कार्लसन को प्राप्त है। अपने जिले में लगभग 50 खिलाड़ियों को अबतक अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त हो चुका है। स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सचिव तथा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष युगल किशोर तोषनीवाल सहित कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनीष जालन, मनोज गट्टानी, विनीत अग्रवाल, विमल मित्तल, राकेश जैन, शिफा सैयद हफिज, मो. कलीमुद्दीन, डा. एम आलम, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, रवि राय, डा. शेखर जालन, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, श्रवण कुमार सिंघल, डा. एम एम हैदर, आसिफ इकबाल, मिक्की साहा सहित संघ से जुड़े अन्य दर्जनों पदाधिकारियों ने धान्वी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button