ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगज : राहत संस्था ने सिविल सर्जन को 130 पीपीई किट कराया उपलब्ध, साथ ही 760 ग्रामीणों को हाइजीन किट किया वितरण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ऑक्सफैम इंडिया राहत संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आज डॉ फरजाना बेगम की अगुवाई में सदर अस्पताल किशनगंज को श्री चंदन ने 130 पीपीई किट सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन को दिया ताकि जरूरतमंदों के काम आ सके। डॉ फरजाना बेगम ने सदर अस्पताल स्तिथ बताया कि ग्रामीण स्तर में 760 जरूरतमंदों को हाइजीन किट, जिसमें 10 साबुन नहाने का, 10 कपड़ा धोने का एवं मास्क और 6 सेनेटरी पैड वितरण किया। कोरोना काल मे बच्चों जरुरतमंदों को राशन भी देती रही है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने राहत संस्था के सचिव एवं श्री चंदन को धन्यवाद दिया। मौके पर राहत के कर्मी यासमीन एहसान, आजाद नफीस, बालामीका आदि मौजूद थे।