अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खगरिया : कोढ़ा गैंग से चार लाख रुपये मोबाइल सहित अन्य कागजात बरामद, मानसी में हुई थी छिनतई, पुलिस कप्तान ने कहा जल्द पकड़े जायेगें अपराधी..

जल्द ही और भी मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा:-मीनू कुमारी एसपी खगरिया

पटना/डेस्क, खगड़िया पुलिस कप्तान मिनु कुमारी के निर्देश पर बनाई गई टीम ने कटिहार कोढ़ा गैंग से चार लाख रुपये मोबाइल सहित अन्य कागजात बरामद की है।खगड़िया पुलिस कप्तान मिनू कुमारी ने बताया की पिछले दिनों मानसी एनएच-31 मटिहानी ढ़ाला के पास सात लाख छिनतई को लेकर एवं चित्रगुप्त थाना खगड़िया एवं टाउन थाना खगड़िया में छिनतई को लेकर खगड़िया इंसपेक्टर के नेतृत्व में मानसी थानाध्यक्ष संजय विश्वास, चित्रगुप्त थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पंडित, टाउन थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र एवं मानसी के एएसआई संतोष कुमार, टाउन के एएसआई पवन कुमार एवं टेकनिकलसेल के एक सिपाही की टीम गठित किया गया और सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कोढ़ा गैंग की हाथ होने को लेकर तहकीकात किया जा रहा था।जहाँ टीम के सभी सदस्यों एवं कोढ़ा स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोढ़ा गैंग का तलाशी किया जा रहा था जहाँ एक मकान से मानसी थाना एनएच-31 पर छिनतई की गई कागज का झोला में रखे चार लाख रुपये नगदी एवं एक ओपो मोबाइल एवं एक चंदन कुमार का आधार कार्ड फोटोकॉपी बरामद किया गया।

पुलिस कप्तान ने बताई की गैंग के कुछ सदस्यों का नाम भी सामने आया जिसने घटना को अंजाम दिया था जो अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।पुलिस कप्तान ने कहा की चित्रगुप्त नगर थाना एवं टाउन थाना क्षेत्र में हुई छिनतई घटना को लेकर भी इसी गैंग का हाथ होने का सुराग मिला है।पुलिस कप्तान ने कहा लगातार इस तरह की घटना को लेकर टीम नजर बनाई हुई थी।पुलिस कप्तान ने कहा की घटना को लेकर रोजमर्रे बैंकों में भी पुलिस नजर बनाये हुए था और शटर गिराकर चैंकिग भी कर रहा था वहीं पसरहा थाना में चेक पोस्ट को जो हटा दिया गया था उसे भी कार्यरत कर दिया गया था जहाँ पुलिस बैंक खुलने के समय से लेकर बंद होने के समय तक चैंकिंग कर रही थी।पुलिस कप्तान मीनू कुमारी ने कहा कि जल्द ही और भी मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा।पुलिस के लिये यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।इधर थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया की मानसी थाना काण्ड संख्या-161/20 जिसमें गैंग के लोगों ने घटना को दिनांक-04.06.2020 को अंजाम दिया था, रूपये बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button