आगामी दुर्गापूजा को लेकर बहादुरगंज में शांति समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज,18सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी दुर्गापूजा पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग एवं विभिन्न पूजा पंडाल समितियों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन की पैनी नजर असामाजिक तत्वों पर रहेगी, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने अपील की कि सभी पूजा समितियां समय से अनुमति लें और निर्धारित नियमों का पालन करें।
बैठक में बहादुरगंज सीओ आशीष कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासीकुर रहमान, पूर्व नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, जदयू जिला महासचिव नजीरुल इस्लाम, नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, भाजपा नेता एवं बीस सूत्री अध्यक्ष किशलय सिन्हा, वार्ड पार्षद संजय भारती, प्रिंस आज़म, शीतल सिन्हा, बिरेंद्र ठाकुर, मुलाजिम हुसैन, सबल सिन्हा, राजीव सिन्हा, गौरव चौधरी, कुमार अमित, नीतीश कुमार सहित दर्जनों पूजा समिति सदस्य और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे।
बैठक में कुल 16 पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और आपसी समन्वय एवं व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशासन ने सभी से अपील की कि किसी भी समस्या या सूचना के लिए तत्काल थाना या संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क करें।