अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : सड़क पर ट्रक खड़ा रखना बना दुर्घटना का कारण।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के एनएच-327 ई पर दो ट्रकों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ट्रक जेके-02A X6951 जम्मू कश्मीर से गुवाहाटी जा रही थी कि तभी पौआखाली थाना क्षेत्र के एनएच-327 ई पर जे.के.एम. कंस्ट्रक्शन में कार्यरत ट्रक WB 73C 8024 बीच हाइवे पर पोकलेन लोड कर खड़ी थी जिसके कारण जम्मू कश्मीर से गोहाटी जा रही ट्रक ने बीच सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई और भीषण सड़क हादसा हुआ, हालाकि इस दुर्घटना में ड्राइवर सुरक्षित है। ट्रक नं JK 02A X6951 के ड्राइवर का कहना है कि ट्रक नं WB 73C 8024 बीच सड़क पर खड़ी थी और उसी समय सामने से एक बड़ी वाहन आ रही थी जिस को बचाने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!