ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*40 के अंदर रखिये रफ्तार वरना चालान होगा आपके द्वार : लखनऊ में लग गए हैं लेजर स्पीड रडार कैमरे*

उमेश कुमार कशेरा-लखनऊ*, राजधानी में बढ़ते हादसों को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने फर्राटा भर रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कमर कस ली है। राजधानी के चार मार्गों पर अब 40 से अधिक रफ्तार से अगर किसी वाहन ने फर्राटा भरा तो उसका लेजर स्पीड रडार कैमरे से आटोमैटिक चालान हो जाएगा। चालान होने के कुछ देर बाद ही वाहन स्वामी के मोबाइल पर ओवर स्पीड के कारण किए गए चालान का मैसेज भी आएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल शहर के चार रूटों पर यह व्यवस्था की गई है। जल्द ही अन्य रूटों पर भी यह अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे।

इन रूटों पर कटेगा चालान

खुर्रम नगर चौराहे से समता मूलक मार्ग
1090 चौराहे से कालीदास मार्ग
अवध हास्पिटल (बाराबिरवा चौराहा) से दुबग्गा
बंगला बाजार से कैंट
इन चार मार्गों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखने के लिए 10 लेजर स्पीड रडार कैमरे लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!