शोकाकुल परिवार से मिले राजद अध्यक्ष रफी

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी। भोजपुर। गड़हनी नगर पंचायत के भोलाराम उर्फ रामचंद्र राम जी का देहांत हो गया था। देहांत के प्रवाह करने के बाद गाड़ी बक्सर से चली दुर्घटना हो गई उसमें बहुत ही दुखद घटना तीन व्यक्तियों का मृत्यु होने के खबर ने पूरे परिवार को और उनके रिश्तेदारों में बहुत ही दुखद घटना से कोहराम मच गया छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां जिनका भविष्य अंधेरे में पड़ गया सरकार से हम लोग मांग करते हैं ।कि जल्द से जल्द तीनों परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि आने वाला भविष्य इनके परिवार बच्चों के लिए उज्जवल हो सके इसमें महागठबंधन के सभी नेतागण शोकाकुल परिवार के साथ हैं। भाकपा माले के नारायण राम जी प्रखंड कमेटी सदस्य र जिला सचिव भिखारी राम जी राजद नेता अरविंद गुप्ता राजद युवा नेता डब्लू मियां और राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रफी रिजवी ने शोकाकुल परिवार को उनके दुख में साथ साथ रहने का वचन दिया।