किशनगंजप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : यूजीसी बिल में संशोधन को लेकर करणी सेना की बैठक

किशनगंज,28जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला कार्यालय में बुधवार को यूजीसी बिल में प्रस्तावित संशोधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूजीसी बिल के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा करते हुए इसे स्वर्ण समाज के हितों के प्रतिकूल बताते हुए संशोधन की आवश्यकता पर बल दिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त स्वर्ण समाज को एकजुट कर यूजीसी बिल में संशोधन की मांग को प्रभावी रूप से उठाया जाएगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बिल का विरोध दर्ज कराने की योजना बनाई गई।बैठक में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष रिंकू सिंह, जिला महामंत्री संजय सिंह, जिला सचिव राज किशोर सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, युवा मोर्चा से हितेश सिंह, बादल सिंह, रिसव सिंह, अभिषेक सिंह, राघवेंद्र दुबे, उपेन्द्र सिंह सहित राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यदि स्वर्ण समाज के हितों की अनदेखी की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!