ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*कांवरियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुफ्त।।…*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा:-पर्यटन विभाग द्वारा कांवरियों के लिए सुल्तानगंज के जहाज घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गायक मुन्ना पंडित ने बताया कि बिहार के उभरता गायको ने भगवान महादेव पर आधारित एक से एक गाना गा कर कांवरियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

उन्होंने बताया कि उभरते गायकों में मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना, गायक शक्ति कुमार पाठक, लालकेश्वर कुमार उर्फ शिवम और गायक पंकज सुमन ने गायन की झड़ी लगा दी।

सबसे ज्यादा पसंद किया गया मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना के “डम डम डमरू बजावे ला हमार जोगिया”, शक्ति कुमार पाठक के
“मेरा भोला है भंडारी”, लालकेश्वर कुमार उर्फ शिवम के “बम बम बोल रहा है काशी” और पंकज सुमन के “मंगल भवन अमंगल हारी”।

उन्होंने बताया कि कांवरियों द्वारा इन सभी गानों के ऑनस्मोर- ऑनस्मोर की होड़ लग गई थी और गानों पर सभी कांवरियां
खूब झूम झूम कर सहयोग कर रहे थे।
——–

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!