झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराजनीतिराज्य

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा (JSSC CGL Exam) में हुई गड़बड़ी की हो निष्पक्ष सीबीआई जांच : ABVP

28 जनवरी एवं 4 फरवरी की परीक्षा रद कर परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करें राज्य सरकार : सौरव झा

राज्य सरकार वर्षों बाद भी जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगी परीक्षा कराने में रही असफल : दुर्गेश यादव

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर (ABVP) के द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक को ले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जेएसएससी के अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। इसके बाद आक्रोश मार्च जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से फिरायालाल चौक तक निकाला गया। सभी कार्यकर्ताओं ने इस गड़बड़ी की सीबीआइ जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके। 28 जनवरी को आयोजित परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले को लेकर अभाविप झारखंड के प्रदेश मंत्री सौरभ झा ने कहा एक ओर सरकार नए नए नियम कानून बनाने में व्यस्त है तो दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी झारखंड में आम बात हो गई है।


प्रदेश मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव ने कहा एक तो वर्षों बाद परीक्षा का आयोजन होने से अभ्यर्थियों में काफी खुशी का माहौल दिखा लेकिन प्रश्न पत्र लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रश्न पत्रों का लीक होना कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। अभी तक जितनी प्रतियोगी परीक्षाएं हुईं हैं उन सभी में भारी अनियमितता के साथ ही पैसों के बंदरबांट की बातें भी सामने आईं हैं। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का सुनियोजित षड्यंत्र झारखंड की सभी नियुक्तियों में नजर आ रही है। वहीं रांची महानगर मंत्री ऋतुराज ने बताया झारखंड के छात्रों का भविष्य खतरे में हैं। झारखंड के युवा और छात्र कभी पेपर लीक तो कभी वर्षों बाद परीक्षाओं का आयोजन न कराए जाने का कड़वा घूंट पीने को मजबूर हैं। अब समय आ गया है कि छात्र विरोधी झारखंड सरकार को सड़क से सदन तक उखाड़ फेंकने के लिए सभी युवा एकजुट हो जाएं।

अभाविप ने की ये मांगें :
– गड़बड़ी मामले की निष्पक्ष सीबीआइ जांच कर मामले में संलिप्त दोषियों के ऊपर कार्रवाई हो
– नए नकल विधेयक के तहत कार्रवाई सुनिश्चित हो एवं केवल तृतीय पाली नहीं बल्कि 28 जनवरी व 4 फरवरी की परीक्षा भी रद कर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए
– परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड कर नई एजेंसी सीबीटी मोड में परीक्षा कराए।

ये रहे मौजूद :
मौके पर अभाविप प्रदेश मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार, रांची महानगर मंत्री ऋतुराज सहदेव, कार्यालय मंत्री सौरभ कुमार, जिला संयोजक अमर सिंह, विद्यानंद, किरण, शारदा, साक्षी, सृष्टि, संजना, अमन, सिद्धांत, कार्तिक, गुड्डू, पवन, मनीष सिंह, रवि, शुभम, सोनल, अंकित, सुमित समेत सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों के साथ-साथ सभी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!