पेयजल आपूर्ति को ले ग्रामीणो ने बिडिओ को सौंपा ज्ञापन….

गुड्डू कुमार सिंह –गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के बलिगाँव पंचायत अन्तर्गत महथिन टोला वार्ड 16 के ग्रामीणो ने पेयजल की आपूर्ति करने को लेकर गडहनी बिडिओ बिरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणो ने बताया कि तपती धुप व भीषण गर्मी के कारण पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है जिससे गाँव के अधिकांश घरेलु चापाकल सुख गया है ऐसी स्थिति मे लोगो को पीने की पानी की भीषण समस्या खडी है गई है।गाँव मे स्थित सरकारी चापाकल पर लम्बी कतार लगी रहती है।एक बाल्टी पानी के लिए घंटो इन्तजार करना पडता है।ग्रामीणो ने बिडिओ से पानी की समस्या का दूर कर शीघ्र जलापूर्ति की ब्यवस्था कराने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालो मे हरे कृष्ण चौधरी, मोसिल साह, बिनोद सिंह, मंगलेश कुमार, छठु कुमार, राजेश्वर साह, लालबाबू साह, जय कुमार साह, मिथलेश साह, श्रीकिशुन चौधरी, ज्ञान्ती देवी,निशि देवी, सुरेखा देवी, गुडिया देवी रूबी देवी सहित सैकडो शामिल थे।