किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

संभावित बाढ़ 2025 को लेकर संयुक्त सचिव ने किशनगंज में की समीक्षा

किशनगंज,01अगस्त(के.स )। संभावित बाढ़ 2025 को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान SDRF भवन की स्थिति, सात मोटरबोट, लाइफ जैकेट्स की उपलब्धता और रेस्क्यू प्लान की समीक्षा की गई। SDRF टीम को हर समय अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया। संचालन केंद्र का भौतिक निरीक्षण करते हुए 24×7 शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति और उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।संयुक्त सचिव ने संचार योजना 2025 की विस्तृत जाँच की और संचालन केंद्र के प्रथम तल पर पृथक आपातकालीन संचालन भवन निर्माण का निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहकर पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने, संसाधनों की उपलब्धता, संवेदनशील स्थलों की पहचान एवं समन्वयपूर्ण रणनीति पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!