नक्सली विनय विनय राम ने स्वेच्छा समाज के मुख्य धारा में जुड़ने हेतु मुजफ्फरपुर पुलिस के समक्ष किया आत्म समर्पण…

मुजफ्फरपुर अपराध, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर काल की तरह बरसने वाले एसएसपी मनोज कुमार मुजफ्फरपुर के कमान सम्भालते ही इनपर नकेल कसना शुरू कर दिया।आप को
मालूम हो कि एसएसपी मनोज कुमार अपराधी के लिए कहर है।जिले में विधि-व्यवस्था के बेहतर बनाने के लिए एवं अपराध नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत आईपीएस मनोज कुमार का मानना है कि अपराध छोटा हो या बड़ा अपराध करने वाला हर शख्स अपराधी ही है, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।आज नक्सली विनय कुमार उर्फ विनय राम, पे०-प्रमोद राम, सा०-बहुआरा गोपी सिंह, थाना-राजेपुर, जिला-पूर्वी चंपारण स्वेच्छा समाज के मुख्य धारा में जुड़ने हेतु अपना आत्म समर्पण अधोहस्ताक्षरी के समक्ष किया गया हैं।ये भाकपा माओवादी तिरहुत सबजोनल कमिटी का एरिया कमांडर हैं।लगातार पुलिस अभियानों के दबाव में आकर तथा विशेष शाखा के पदाधिकारी द्वारा उत्प्रेरित किये जाने पर इन्होंने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का निर्णय लिया हैं।उक्त नक्सली द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुजफ्फरपुर की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया गया है।
रिपोर्ट-श्रीधर पांडे