शाहाबाद क्षेत्र के सभी जिलो के पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त बैठक।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। पुलिस महानिदेशक बिहार के द्वारा आज भोजपुर में शाहाबाद क्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त बैठक में समीक्षा की गई।समीक्षा के बिंदु ज्यादातर पुलिस से संबंधित ही सभी थे जैसे थानों की कार्यप्रणाली में और बेहतर किस प्रकार से किया जा सकता है, सीनियर पदाधिकारियों के द्वारा भी गंभीर किस्म के कांडों में छापेमारी, गिरफ्तारी स्वयं के नेतृत्व में करवाना।
प्राथमिकी दर्ज करते समय अभियुक्त के साथ-साथ संदिग्ध के कॉलम में प्रविष्टि करना, आने वाले त्योहारों को देखते हुए निरोधात्मक और बंध पत्र की कार्यवाही करना, अवैध हथियारों और लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग को देखते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ तमाम उपलब्ध विधि संगत कार्यवाही सुनिश्चित करना और साथ ही वैध लाइसेंस के अवैध प्रयोग को देखते हुए उनका कैंसिलेशन के लिए प्रस्ताव भेजना, थाना में प्राथमिकी के साथ-साथ जनता की अन्य शिकायतों को त्वरित रूप से सुनते हुए तुरंत तथ्य अनुसार कार्यवाही करना आदि। इसके साथ साथ शाहाबाद क्षेत्र के सभी जिलों की पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों से संबंधित सामूहिक समस्याओं के विषय में तमाम पुलिसकर्मियों ने अपनी बात पुलिस महानिदेशक के सामने रखी जिसके कुछ त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही कुछ मांगों को मुख्यालय या नीतिगत स्तर पर हल करने का वादा किया गया और इसके साथ पुलिस महानिदेशक के द्वारा तमाम पुलिसकर्मियों को ईमानदारी और बेहतर व्यवहार के साथ अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया, साथ ही जनता के साथ बेहतर संबंध और विश्वास बनाए रखने की भी निर्देश दिया गया, साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया और इसके अतिरिक्त अन्य कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके और जनता के बीच पुलिस का विश्वास और ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके।