प्रमुख खबरें

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई संयुक्त बैठक:।…

बेंकटेश कुमार /आगामी अनंत चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा एवं हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब की जन्म दिवस के अवसर पर शांतिपूर्ण आयोजनों को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई संयुक्त बैठक:

आज दिनांक ,14 सितंबर 2024 को ,जिला पदाधिकारी ,श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक ,श्री अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा आगामी अनंत चतुर्दशी ,हजरत मोहम्मद पैगंबर साहेब के जन्म दिवस तथा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर संयुक्त बैठक की गई।
मखदुमपुर प्रखंड के ,बराबर के पहाड़ी पर अनंत चतुर्दशी को सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन होता है ,साथ ही , इस अवसर पर आयोजित मेले में भी बड़ी संख्या में ,लोगों का आगमन होता है। इस दौरान विधि व्यवस्था ,सफाई ,आने जाने के रास्ते प्रशस्त रहे, मेडिकल की व्यवस्था सुचारू रहे एवं सभी मुख्य बिंदुओं पर सिविल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल् की समुचित व्यवस्था रहे ,इन सभी विषयों पर विमर्शों परांत निर्देश जारी किए गए हैं:
1) मंदिर परिसर में आने -जाने के लिए ,आगमन एवम् निर्गमण के रास्ते तयशुदा होंगे ,इसके अतिरिक्त अन्य मार्गो से श्रद्धालुओ का आना-जाना वर्जित होगा, इसे सुनिश्चित करने के लिए अंचल अधिकारी को बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
2) इस दौरान, मंदिर प्रांगण की तरफ जाने के लिए सीढ़ियों की शुरुआत ,जहां से होती है, वहां से मंदिर प्रांगण तक, किसी भी तरह के दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी।
3) अंचल अधिकारी, मखदुमपुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, मखदुमपुर को तीन महत्वपूर्ण स्थानो पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

4) आयोजन के दौरान, तीन मेडिकल पॉइंट बनाए जाने हैं ,जहां समुचित डॉक्टर, नर्सों की व्यवस्था होगी ,साथ ही मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश, सिविल सर्जन, जहानाबाद को दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ,मखदुमपुर अपने निगरानी में सभी मेडिकल उपकरणों की मेडिकल टीम के साथ पूर्व में ही जांच कर लेंगे।

5) खानपान की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ होती है एवं खाद्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फूड इंस्पेक्टर को लगातार जांच करते रहने की जिम्मेवारी दी गई है।

6) कार्यपालक अभियंता ,विद्युत संचरण एवं अग्निशमन पदाधिकारी इस दौरान क्रमशः,विद्युत तारों एवं विद्युत उपकरणों संबंधित सुरक्षा नियमों का अनुपालन कराएंगे तथा आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए अग्निसमन की टीम पूरी तरह से तैयार रहेगी।
पुलिस अधीक्षक, श्री अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा आगामी तीनों त्योहारों के लिए पर्याप्त, पुलिस बलों की प्रति नियुक्ति को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!