District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किशनगंज : मतगणना कार्य में संलग्न पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग — जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक निर्देश

किशनगंज,13नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मतगणना कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसपी श्री सागर कुमार जुड़े रहे।बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि निर्वाचन को लेकर जिले का वातावरण अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे में सभी पदाधिकारी सतर्कता एवं आपसी समन्वय के साथ अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस को लेकर शहरी क्षेत्रों के सभी स्कूल बंद रहेंगे तथा सरकारी एवं निजी बसों का परिचालन स्थगित रहेगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने अथवा माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना दिवस पर सुबह 06:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक सभी पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल (कृषि बाजार समिति, किशनगंज) में केवल अधिकृत कर्मी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अनुमोदित व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। सभी के लिए एंट्री कार्ड जांच अनिवार्य होगी और मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि गेट संख्या-02 से केवल जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं मतगणना कर्मियों का प्रवेश होगा, जबकि गेट संख्या-03 से काउंटिंग स्टाफ, मीडिया कर्मी एवं अनुमोदित व्यक्तियों का प्रवेश होगा। जिले में धारा 144 दिनांक 16 नवम्बर 2025 तक प्रभावी रहेगी। विजय जुलूस या किसी भी प्रकार के जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि मतगणना की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं, इसलिए सभी पुलिस पदाधिकारी समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचें। मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की दूरी तक “नो व्हीकल जोन” घोषित किया गया है। चारों गेटों पर कड़ी जांच व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा और मतगणना स्थल के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस की QRT टीम वाटर कैनन, वायरलेस सेट एवं अन्य उपकरणों के साथ तैयार रहेगी। सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी।

बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने मतगणना कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जफर आलम, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी सहित मतगणना कार्य में संलग्न अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!