किशनगंज : चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विधि-व्यवस्था हेतु संयुक्त ब्रीफिंग
डीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश, जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय

किशनगंज,14अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, चेहल्लुम (14-15 अगस्त) एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त) पर्व-2025 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पूर्ण सतर्कता बरतें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को दें। नगर परिषद को जुलूस मार्ग की साफ-सफाई सुनिश्चित करने व कचरा या डस्टबिन का त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया गया। प्रत्येक जुलूस के साथ वीडियोग्राफर की व्यवस्था और मार्ग में पड़ने वाले मंदिर स्थलों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बीडीओ, सीओ और एसएचओ को अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी करने तथा शांति समिति के सदस्यों के साथ सतत संपर्क बनाए रखने के निर्देश मिले। पुलिस अधीक्षक ने जुलूस के वालंटियर्स की सूची रखने, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, प्रभावी डिप्लॉयमेंट और अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नए सिपाहियों को भी ड्यूटी में लगाने के आदेश दिए गए।
जनसुविधा एवं त्वरित नियंत्रण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष: 06456-225152) 14 से 17 अगस्त तक 24 घंटे सक्रिय रहेगा। बैठक में ओएसडी चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।