Uncategorized

बिहार विधान परिषद के माननीय सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने पूर्व राज्‍यपाल एवं केन्‍द्रीय मंत्री प्रो० सिद्धेवर प्रसाद के निधन पर किया अत्यंत दु:ख व्यक्त ।

 

 

बिहार विधान परिषद के माननीय सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने पूर्व राज्‍यपाल एवं केन्‍द्रीय मंत्री प्रो० सिद्धेवर प्रसाद के निधन पर अत्यंत दु:ख व्यक्त किया है। उन्‍होंने कहा कि प्रो० सिद्धेवर प्रसाद कॉग्रेस के लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक और सार्वजनिक जीवन में उच्‍च आदर्शवादी व्‍यक्ति थे। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्‍यक्‍त की है, ईश्‍वर दिवंगत आत्‍मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

 

आज दिनांक-23.01.2023 को प्रो० सिद्धेवर प्रसाद का पार्थिव शरीर बिहार विधान परिषद् लाया गया। बिहार विधान परिषद के माननीय उप सभापति प्रो०(डॉ) रामचन्‍द्र पूर्वे ने पार्थिव शरीर पर माल्‍यार्पण किया एवं गहरा दु:ख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में माननीय उप सभापति महोदय ने कहा कि प्रो० सिद्धेवर प्रसाद हिन्‍दी के विद्वान थे, वे पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्‍यपाल थे। वे नालंदा से तीन बार सांसद भी रहे। उनके निधन से संपूर्ण राजनीतिक, सामाजिक एवं शिक्षा जगत को अपूरनीय क्षति हुई है। ईश्‍वर दिवंगत आत्‍मा को चिर-शांति व शोक-संतप्‍त परिवार को धैर्य एवं सहनशक्ति प्रदान करें।

 

उक्त अवसर पर मुख्‍य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, बिहार विधान परिषद् के सदस्‍य श्री गुलाम गौस, श्री ललन सर्राफ, भाजपा विधायक श्री ज्ञानेन्‍द्र सिंह उर्फ ज्ञानू, पूर्व विधायक श्री प्रेेम रंजन पटेल, श्री विजय कृष्‍ण, पूर्व उप सभापति बिहार विधान परिषद श्री सलिम परवेज, एवं कई वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों सहित विधान परिषद के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button