झारखंडयोजनाविचार

अब सीएसडी कैंटीन सुविधा भी उपलब्ध होगी पूर्व सैनिकों के सहायता कैंप में – पूर्व सैनिक सेवा परिषद

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – रांची सेना मुख्यालय से आने वाले मिलाप टीम आगामी शनिवार 13 जनवरी 2024 को पलामू जिला मुख्यालय मेदनी नगर के जिला स्कूल मैदान में पूर्वाह्न 09.00 बजे से पूर्व सैनिकों के लिए सहायता कैंप लगा रही है।   उस कैंप में पलामू और गढ़वा जिला के वीर नारियों और पूर्व सैनिक के विधवाओं के समस्या समाधान के साथ साथ,  उन्हें समारोह पूर्वक सम्मानित करने की भी योजना है।
        
             मिलाप टीम के लोग अपने साथ मोबाइल “सीएसडी कैंटीन”  भी लेकर आएंगे।  आप अपने कार्ड पर सीएसडी आइटम भी इस कैंप के दौरान खरीद सकते हैं।  सीएसडी कार्ड संबंधित विविध समस्याओं का भी समाधान इस कैंप में किया जाएगा। 

             अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के जिलाध्यक्ष सूबेदार दामोदर मिश्र (से. नि.) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के पलामू और गढ़वा के सभी पूर्व सैनिकों,  वीर नारियों, सैनिकों के विधवाओं और अन्य परिजनों को इस कैंप में आकर सुविधाओं की फायदा उठाने के लिए अपील किया है।  उन्होंने सभी पूर्व सैनिक साथियों से भी आग्रह किया है कि अपने आसपास रहने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका नाम और उनके बारे में पूर्ण ब्योरा, कांटेक्ट नंबर के साथ जिला समिति को कार्यक्रम से पहले उपलब्ध कराई जाए।

          

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!