ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय में धनबाद के विधायक एवम सिटी एसपी ने किया वृक्षारोपण।

धनबाद/अभिजीत दीप, दिनांक 05.06.2020 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम, जगजीवन नगर में धनबाद के विधायक माननीय श्री राज सिन्हा जी, धनबाद सिटी SP श्री आर रामकुमार जी तथा सरायढेला थाना प्रभारी श्री किशोर तिर्की जी का अगमान हुआ।इस अवसर पे माननीय विधायक श्री राज सिन्हा जी तथा धनबाद सिटी एसपी ने स्कूल के प्रांगण में वृक्षरोपण किया।श्री राज सिन्हा ने भारत के जनता को सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम स्लोगन के माध्यम से अपील किया कि हम सभी देशवाशियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे की हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सके, स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सके।सिटी एसपी श्री रामकुमार ने विश्व पर्यावरण के इस मौके पे कहा पानी नहीं बचाओगे, याद रखो पछताओगे सुखी सरिता, सूखे सर कहते जल बर्बाद न कर।नीर बचाएं, वृक्ष लगाएं आओ पर्यावरण बचाएं।सरायढेला थाना प्रभारी श्री किशोर जी ने भी देश के नागरिकों से अपील किया कि लोग जिम्मेदार बने और साल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और पर्यावरण को नष्ट होने से बचाएं, वही स्कूल की संचालिका श्रीमती अनीता अग्रवाल ने देशवाशियों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती पर एक पेड़ तो अपलोड करके देखिये बादलों के सैकड़ो झुण्ड आएंगे लाइक करने के लिए।वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की संचालिका अनिता जी ने गणमान्य अतिथियों को एक एक पौधे देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!