झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर- विधान सभा सत्र के पहले दिन आज झारखण्ड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त पलामू के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। प्रतिनिधिमंडल मे मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सतीश कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष बिकेश शुक्ला,तुलसी शुक्ला महिला नेत्री बिलंगना किंडो, प्रदीप कुमार सिन्हा, महताब उल्ला यज्ञनारायन कुमार शामिल थे ।
सतीश कुमार ने उपायुक्त पलामू शशि रंजन से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर चिन्तित आन्दोलनकारी को सम्मानित करने का सरकारी निर्देश पर बात रखी। उपायुक्त ने स्वीकार कर लिया। बिकेश शुक्ला ने झारखंड आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता को समाप्त कर सभी को मान-सम्मान व समान पेन्शन देने की बात रखी। महिला नेत्री बिलंगना किंडो ने आन्दोलनकारी को स्वतंत्रता सेनानियों के जैसा तमाम सुबिधा मुहैया कराने पर जोर दिया।
प्रदीप सिन्हा ने अबिलंम्ब चिन्हित आन्दोलनकारी की पुरी सुची जल्द से जल्द सरकार जिला प्रशासन को मुहैय्या कराये। अब तक मात्र पलामू जिला प्रशासन के पास 107 लोगों की सुची उपलब्ध है।
तुलसी शुक्ला ने समता जजमेंट लागू करने की बात कही व झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग का समय बिस्तर करने का सरकार से निवेदन किया।