किशनगंज : बुधरा में जीविका लाइब्रेरी की हुई शुरुआत, छात्रों को स्वाध्याय कक्ष व डिजिटल कक्षा की सुविधा
किशनगंज जिले की छठी जीविका लाइब्रेरी का शुभारंभ

किशनगंज,22जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत सरकार भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जीविका लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। इस लाइब्रेरी में छात्रों के लिए स्वाध्याय कक्ष, डिजिटल कक्षा, विभिन्न प्रतियोगी पुस्तकों, मैगजीन एवं करियर मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को यह पुस्तकालय शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा।
जीविका लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. आसिफ एवं अंचलाधिकारी मोहित राज के कर-कमलों से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों एवं स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका लाइब्रेरी के संचालन से बुधरा पंचायत के छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा। आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित इस पुस्तकालय में डिजिटल कक्षा की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे छात्र इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को पुस्तकालय से जोड़ने की अपील की।
जीविका की डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने कहा कि बुधरा पंचायत के लिए यह गर्व और खुशी का क्षण है। उन्होंने बताया कि यह किशनगंज जिले की छठी जीविका लाइब्रेरी है, जहां बच्चों के लिए अध्ययन सामग्री के साथ-साथ करियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई है। इस पुस्तकालय की स्थापना में प्रोजेक्ट पोटेंशियल संस्था का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है।
इस सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र का संचालन भारत जीविका संकुल संघ, पोठिया द्वारा किया जाएगा। पुस्तकालय में डिजिटल कक्षा की व्यवस्था की गई है, जहां छात्र ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही छात्रों की रुचि एवं क्षमता के अनुसार उन्हें करियर चयन एवं भविष्य निर्माण से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
पुस्तकालय में बच्चों की सहायता के लिए विद्या दीदी की तैनाती की गई है। पुस्तकालय की शुरुआत से आसपास के बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। प्रोजेक्ट पोटेंशियल संस्था द्वारा पुस्तकालय को विभिन्न प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर सामाजिक विकास प्रबंधक जीविका गिरीश कुमार दास, जीविकाकर्मी बिनोद कुमार, चंदन, भारत संकुल संघ की लीडर दीदी, कैडर एवं प्रोजेक्ट पोटेंशियल संस्था के कर्मी उपस्थित थे।
