District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : कटाव रोधक कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जेई, हैरानी की बात मौके पर मिले कई बोरी फटी हुई।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के गंभीरगढ़ पुल से दक्षिण दिशा बिंद नगर में कटावरोधक कार्य का निरीक्षण करने के लिए जेई पहुंचे और साथ में संवेदक भी मौके पर रहे। इस दौरान कटाव रोधककार्य में लगाए गए बोरी भी फटी हुई पाई गई। बंबू पाइलिंग भी कहीं ज्यादा चौड़ी तो कहीं कम चौरी पाई गई। जेई ने नियमित तरीके से कटावरोधक कार्य करने का आदेश दिया। गौरतलब हो कि पूर्व में उक्त जगह के कटाव रोधक कार्य में अनियमितता बरती जा रही थी जिसको लेकर केवल सच लाइव डॉट इन पर खबर प्रकाशित की गई थी।