अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अपराधियों ने नजदीक से सीने में बीएमपी के हवलदार अनिल कुमार सिंह को मारी गोली हुए शहीद, सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह हुए घायल…

समस्तीपुर पुलिस व शराब माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ में बीएमपी के हवलदार अनिल सिंह की मौत हो गई,जबकि सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घायल हो गए।दरभंगा जोन के आईजी सुनील कुमार झा ने बताया कि घटना स्थल से चार खोखे मिले हैं।इनमें तीन खोखे 9 एमएम पिस्टल से चली गोली के हैं।एक खोखा एके-47 का है।चूंकि घटना स्थल पर पुलिस की ओर से भी गोली चली है।पुलिस के पास भी एके-47 थी।समस्तीपुर के एसपी दीपक रंजन इसकी जांच कर रहे हैं कि बरामद खोखे पुलिस के हैं या अपराधी के।इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पर कुछ कहा जा सकेगा।हलई ओपी के इंद्रवारा गांव स्थित केबल स्थान के पास सोमवार की देर रात शराब माफियाओं व पुलिस में मुठभेड़ हो गई थी।दोनों ओर से करीब 50 राउंड गोलीबारी हुई।हवलदार जहानाबाद जिले के घोसी थाने के 

पीतांबरपुर गांव के रहने वाले थे।वह चार सालों बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में एसपी दीपक रंजन के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी।इसके बाद शव को पुलिस सुरक्षा के बीच जहानाबाद के लिए रवाना कर दिया गया।शव लेने के लिए जवान का छोटा बेटा धीरज अपने चाचा सुबोध कुमार के साथ सुबह आया था।सुबोध भी हजारीबाग पुलिस में हैं।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।देर रात जिला पुलिस की डीआईयू 

टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इंद्रवारा गांव में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है।सूचना पर डीआईयू टीम के साथ हवलदार अनिल भी गए।रास्ते में सरायरंजन थाने की पुलिस भी साथ हो गई।पुलिस की टीम ने केवल स्थान के पास एक होंडा सिटी कार देख उसे घेर लिया।इसी बीच कार में सवार अपराधी पुलिस वाहन में टक्कर मार कर भागना चाहे,लेकिन वे नहीं भाग पाए।डीआईयू टीम

के साथ गए हवलदार अनिल कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने के लिए गेट के करीब गए कि कार में सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।इससे हवलदार को नजदीक से सीने में गोली लगी।इससे वे लड़खड़ा गए।इसी बीच अपराधियों ने उन्हें पीठ में गोली मार दी।फिर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।उधर,एक गोली सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज सिंह को लगी।घायल मनोज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास आबादी नहीं है।अंधेरा होने के कारण कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था।इसका फायदा उठाकर अपराधी कार से नीचे उतर गए और गड्ढे में कूद कर चौर के रास्ते फरार हो गए।अपराधियों की संख्या चार थी।कार में शराब भरी हुई थी।कार यूपी नंबर की है।दरभंगा जोन के आईजी सुनील कुमार झा ने बताया कि शराब कारोबारी द्वारा पुलिस पर हमला नया तरह का मामला है।

बड़े-बड़े अपराधी के शराब कारोबार में शामिल होने की सूचना मिल रही है।जोन के सभी जिलों में शराब छापेमारी के दौरान सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है।समस्तीपुर एसपी दीपक रंजन के मुताबिक,पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।पुलिस ने हलई के अलावा पटोरी व जनदाहा थाना क्षेत्रों में रात भर छापेमारी की।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!