राज्य
जदयू के प्रखण्ड प्रवक्ता गोपाल पाण्डेय ने शहीद धीरज सिह के नाम पर तोरण द्वार व खेल मैदान की माँग की।…
गुड्डू कुमार सिंह :-आरा।तरारी प्रखण्ड क्षेत्र के इमादपुर थाना अन्तर्गत बिहटा पंचायत स्थित पश्चिमी इंगलिश के शहीद जवान धीरज कुमार के शहादत पर जदयू के प्रखण्ड प्रवक्ता गोपाल पाण्डेय ने केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ने शहीद धीरज सिंह के नाम पर तोरण द्वार व खेल मैदान बनाने की माँग की ,क्योकी तरारी प्रखण्ड की यह पहली घटना है,। केन्द्र व राज्य सरकार अगर अबिलम्ब तोरण द्वार व खेल मैदान का निर्माण करा देती है तो शहीद सैनिक धीरज सिंह को सच्ची श्रद्धाजली होगी।