राजनीति

आतंकवाद के विरुद्ध मा0 प्रधानमंत्री की ‘न्यू नाॅर्मल’ नीति का जदयू ने किया स्वागत।…

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय जलसंसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता एवं पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद तथा प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए संबोधन का उल्लेख करते हुए कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध केंद्र सरकार की ‘न्यू नाॅर्मल’ नीति राष्ट्रहित में अत्यंत आवश्यक कदम है। उन्होंने कहा कि जनता दल (यू0) इस नीति का स्वागत करता है और इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता है।

श्री विजय कुमार चैधरी ने माननीय प्रधानमंत्री के वक्तव्य को उद्धृत करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवादी संगठनों और उनके सरंक्षकों को एक ही श्रेणी में रखेगा तथा आतंकी घटनाओं को युद्ध की स्थिति मानते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उन्होंने ‘आॅपरेशन सिंदूर’ की प्रगति का भी उल्लेख किया और कहा कि यह अभियान जारी है।

उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान से बातचीत अब केवल पाक-अधिकृत कश्मीर और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर ही होगी। भारत किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को न तो स्वीकार करता है और न ही भविष्य में करेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!