राजनीति

जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष ने वैशाली एवं समस्तीपुर जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य-स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने वैशाली जिला के महनार विधानसभा अंतर्गत अल्लीपुर हट्टा, हसनपुर उत्तरी एवं दक्षिणी एवं समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोहनपुर एवं मोहिउद्दीनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही पदाधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा बैठक कर राहत एवं बचाव कार्य संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के निराकरण हेतु राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने सामुदायिक रसोई का भी औचक निरीक्षण किया।

इस मौके पर श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु प्रशासन द्वारा तमाम जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। बाढ़ पीडितों के आवासन हेतु राहत शिविर और भोजन के लिए सामुदायिक रसोई की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह मुस्तैद है। नावों का परिचालन, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं पशुओं के चारा की भी पर्याप्त उपलब्धता है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना रहा है कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है एवं उनके नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बिहार सरकार ने एक अलग मानक स्थापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!