एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष ने दिया जीत का मुलमंत्र
आपसी समन्वय और संवाद से साकार होगा मिशन-225 का संकल्प: उमेश सिंह कुशवाहा।
मुकेश कुमार/गुरुवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में आयोजित एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने मिशन 2025 और लक्ष्य 225 का संकल्प दोहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश से जिला, जिला से प्रखंड, प्रखंड से पंचायत और पंचायत से बूथ स्तर तक गठबंधन की एकजुटता को बरकरार रखना है क्योंकि यही एनडीए की पहचना और धरोहर है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार जनकल्याण की भावना को साकार करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। आम जनता के प्रति हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है कि समाज का वंचित, उपेक्षित और कमजोर वर्ग आज विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है। वर्ष 2005 के बाद बिहार में सुशासन का माॅडल लागू हुआ और न्याय के साथ विकास को तेज रफ्तार मिली।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार में दिनदहाड़े हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं होती थी। राजद द्वारा पोषित गुंडों ने बहन-बेटियां का जीना दुश्वार कर दिया था। वहीं, आज प्रदेश की बहन-बेटियां पुलिस की वर्दी पहन कर आम जनों की सुरक्षा कर रही है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमारे नेता के कार्यों को पूरे देश-दुनिया ने सराहा है।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, माननीय श्री जीतन राम मांझी, माननीय श्री चिराग पासवान और माननीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा की चट्टानी एकता के आगे जन-विरोधी और परिवारीवादी विपक्ष चारों खाने चित्त हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास 2025 में प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उक्त मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, बिहार सरकार के मा0 मंत्री श्री कृष्णनंदन पासवान, मा0 सांसद श्री संजय जायसवाल, मा0 सांसद श्रीमती लावली आनंद, एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह सहित मा0 विधायकगण, मा0 विधान पार्षदगण एवं एनडीए के वरीय नेतागण मौजूद रहे।