ताजा खबर

जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष ने बेलागंज विधानसभा के कई क्षेत्रों में किया जन-संवाद कार्यक्रम

राजद ने दशकों तक बेलागंज का दोहन और जनता का शोषण किया: उमेश सिंह कुशवाहा

विकास की दौड़ में पिछड़ चुका बेलागंज अब चाहता है बदलाव: उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाह ने सोमवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेनटा, पाई बिगहा, बलुआपर, शेखपुरा, एरकी, रसलपुर एवं कुजपी में एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी श्रीमती मनोरमा देवी के पक्ष में जन-संवाद कार्यक्रम कर स्थानीय मतदाताओं से आगामी 13 नवंबर को चुनाव चिन्ह-तीर छाप पर वोट करने की अपील किया।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। उनकी मंशा सिर्फ झूठ और अफवाह फैलाकर जनमत हासिल करने की है लेकिन बेलागंज की जनता अब उनके मंसूबों को पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि राजद ने दशकों तक बेलागंज का दोहन और यहाँ की जनता का शोषण किया है। यही वजह है कि विकास की दौड़ में बेलागंज आज काफी पीछे छूट चुका है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार अब विकास और सुशासन के नए युग में प्रवेश कर चुका है। डबल इंजन की एनडीए सरकार ‘समृद्ध बिहार’ के सपनों को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार की जनता-जनार्दन का अटूट विश्वास एनडीए गठबंधन के साथ है और यही विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए की चट्टानी एकता के सामने विपक्ष कहीं टिक नहीं पाएगा। मोदी-नीतीश की जोड़ी देश व प्रदेश में विकास की प्रतीक है। वहीं, राजद और कांग्रेस की पहचान सिर्फ भ्रष्टाचार से होती है। उन्होंने कहा कि राजद अपनी उपलब्धियों को गिनवाने के बजाए हमारे नेता के कामों पर अपना सियासत चमकाने में जुटा है लेकिन उनका सफेद झूठ अब जनता के सामने बेनकाब हो चुका है, बेलागंज में राजद का दाल नहीं गलेगा।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी 23 नवंबर को बेलागंज में विनाशकारी ताकत का पतन और विकासवादी ताकत का उदय होगा। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें एक साथ मिलकर एनडीए सरकार के कामों को घर-घर और जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लेना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button