ताजा खबर

जद (यू0) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा बिहार और शायद देश की अनोखी यात्रा होगी।….

मुकेश कुमार/देश भर में जारी संप्रदाय और जाति की राजनीति के दौर में नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता हैं जो आधी आबादी के प्रति इस कदर संवेदनशील हैं। लोहिया ने महिला सशक्तिकरण का जो विजनरी सपना देखा था उसे नीतीश कुमार बखूबी पूरा कर रहे। नीतीश के महिला उत्थान के प्रभाव को जितना आज महसूस किया जा रहा उससे ज्यादा आनेवाले कल में महसूस किया जाएगा। महिलाओं के लिए पंचायतों और नौकरियों में आरक्षण से लेकर साइकिल, पोशाक जैसी अनगिनत विकास योजनाओं के अलावा शराबबंदी, जीविका दीदियां, बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान जैसे कई बिंदु हैं जहां नीतीश कुमार राजनीति को समाजोन्मुख बनाते दिखाई पड़ते हैं ।

महिला संवाद यात्रा इस बात का प्रतीक है कि राज्य के मुखिया को उनकी कितनी चिंता है । राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद महिलाएं ही उस राज में सबसे ज्यादा उत्पीड़ित थीं, पंद्रह वर्षों के जंगलराज का सबसे बड़ा खामियाजा महिलाओं को ही भुगतना पड़ा था । आज वही महिलाएं इज्जत से और शान से सर उठाकर जी रही हैं और नीतीश कुमार उनके आत्मसम्मान का इस्तकबाल करने उनके बीच पहुंचने जा रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button