
नवेंदु मिश्र
जेसीएम के कॉलेज सचिव ने थामा एबीवीपी का दामन*
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पलामू जिले अंतर्गत मेदिनीनगर के गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय के किसलय दुबे ने 6मार्च दिन बृहस्पतिवार को अभाविप के प्रमंडलीय कार्यालय में प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा एवं जिला संयोजक नीतीश दुबे के उपस्थिति में अभाविप का सदस्यता ग्रहण किया। किसलय दुबे जेसीएम के कॉलेज इकाई के सचिव पद पर कार्यरत थे।उन्होंने कहा कि हमें वहां पर कार्यकर्ताओं से वह भाव नहीं मिल पा रहा था जो भाव हमे चाहिए था। फिर हमने विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनने का सोचा जो कि राष्ट्र हित के लिए सदैव कार्य करती रहती है। प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करा कर एवं अंग वस्त्र देकर अभाविप में उनका स्वागत किया।मौके पर नगर मंत्री विपिन यादव, प्रदेश छात्रावास प्रमुख राम शंकर पासवान जी उपस्थित थें!!