किशनगंज : महानंदा नदी के दूसरे छोर से तरबूज लाने गया एक बालक नदी में डूबने से मौत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, महानंदा नदी में शनिवार की शाम एक 12वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई है। उसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दरअसल, कोचाधामन थाना क्षेत्र स्थित महानंदा नदी पार करने के दौरान एक किशोर की गहराई में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब नदी के किनारे किशोर का शव देखा तो चिल्ला कर आसपास के लोगों को बुलाया। उसके बाद किशोर की पहचान कुट्टी पंचायत के भवानीगंज निवासी आमिर अंसारी के बेटे सराफत हुसैन के रूप में हुई है। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही इस दुखद घटना से इलाके में मातम छा गया है।
मृत किशोर के पिता आमिर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा तरबूज लाने के लिए घर से निकला था। तरबूज नदी के दूसरे छोर पर लगे हैं। इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने बच्चे का पोस्मार्टम कराने से मना कर दिया। वे उसका शव अपने साथ लेकर घर चले गए हैं।