District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में आपदा प्रबंधन के लिए शहर के 100 से अधिक युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

किशनगंज टास्क फोर्स का उद्देश्य जिले में सेवा, साहस एवं समर्पण के साथ आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करना है

मनीष दफ्तरी को चुने गए किशनगंज टास्क फोर्स का अध्यक्ष

किशनगंज, 25 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में प्राकृतिक आपदाओं और मेडिकल इमरजेंसी के प्रकोप के दौरान राहत और बचाव के लिए त्वरित हस्तक्षेप की सुविधा के लिए किशनगंज टास्क फोर्स का निर्माण किया गया है, जिसमे शहर के 100 से अधिक युवाओं को जोड़कर टास्क फोर्स का गठन कर लोगों को आपदा प्रबंधन में शामिल करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी क्रम में किशनगंज टास्क फ़ोर्स की दूसरी बैठक रविवार को जिले के दफ्तरी पैलेस में आयोजित किया गया जिसमे सर्व सहमति से मनीष दफ्तरी को किशनगंज टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया है। विदित हो की वर्ष 2019 में जिला प्रशासन के सहयोग से एनडीआरएफ के द्वारा मनीष दफ्तरी के संयोजन में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर जिले के 65 युवा को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया था। जिले में सेवा, साहस एवं समर्पण के साथ आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करना है किशनगंज टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष मनीष दफ्तरी ने बताया की जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा भी जिला टास्क फ़ोर्स के गठन हेतु प्रेरित किया गया है जिसका उद्देश्य जिले को आपदा प्रबंधन में सेवा, साहस एवं समर्पण के साथ बेहतर तैयारी और समर्पण के साथ एक मजबूत भविष्य प्रदान करेगा, आपदाओं के प्रति समवेदनशीलता और तैयारी में सुधार करके, सुरक्षा और बचाव क्षेत्र में बदलाव लाने का संकल्प है, उन्होंने बताया की किशनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने टास्क फ़ोर्स के सञ्चालन हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है। ताकि इस कार्य को ठोस रूप से आगे बढ़ाया जाए। इसमें शहर के युवा शामिल हुए साथ ही बैठक में जिला टास्क फोर्स के गठन हेतु संविधान एवं संचालन संबंधी कार्यवाही को प्रस्तावित कर पास कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला टास्क फोर्स का गठन जल्द ही एक संस्था के रूप में किया जाएगा जिसमे मुख्य रूप से जिले के शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से कम से कम 03 लोगो को शामिल कर आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो जागरूक किया जाएगा ताकि आपदा के समय हम सभी लोगो आवश्यक अनुसार सुविधा पहुंचाया जा सके, जो समुदाय के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आपदा के समय सहायता और रेस्क्यू ऑपरेशन्स के लिए सहयोग संभालना। संस्था के सभी सदस्य के प्रशिक्षण के बाद लोगों को आपदा प्रबंधन में शामिल करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। शहर में आपदा सुरक्षा शिक्षा का प्रसार एवं स्कूली बच्चों को इसमें शामिल करने के लिए स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!