ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार
दूसरा डोज ले चुके सभी नागरिकों को बूस्टर डोज जरूर लगवाना चाहिए – पुष्पा देवी

केवल सच – पलामू
पाटन – विधायक श्रीमति पुष्पा देवी ने पाटन स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत लोगो के बीच कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाया वह लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित किया जिसे काफी संख्या में लोगों ने जो दूसरा डोज ले चुके थे बूस्टर डोज लिया वह जो व्यक्ति पहला डोज दिए थे उन्होंने दूसरा डोज लिया।
इसके उपरांत जल संरक्षण और भूमि संरक्षण को लेकर लोगो के बीच पौधा वितरण किया। साथ ही साथ लोगों से उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को एक अभियान की तरह चलाते रहे क्योंकि यदि आज वृक्ष है तभी हमारा कल है । यदि वृक्ष नहीं होगा तो हमारा भविष्य तुरंत खतरे में आ जाएगा । अतः वृक्षों को न केवल लगाना है बल्कि उनकी रक्षा भी करनी है ताकि आने वाले समय में हम उन से लाभान्वित हो सकें।