झारखंड के चतरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से एनडीए के उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने आज अपना नामांकन दाखिल किया ।

मनीष कुमार कमलिया /अनुमंडल पदाधिकारी चतरा के समक्ष झारखंड के लोजपा (रा) प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती और अपने हजारों एनडीए के समर्थकों के साथ जनार्दन नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
नामांकन के पश्चात चतरा के सदर थाना मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान शामिल हुए। चिराग ने अपने संबोधन में प्रदेश की भ्रष्ट तथा निरंकुश सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश के साथ सशक्त सरकार का बनना तय है। श्री चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के विकसित भारत के परिकल्पना में डबल इंजन की सरकार के साथ विकसित और समृद्ध झारखंड की जरूरत पर बल देते हुए चतरा की जनता से लोजपा (रा) के उम्मीदवार तथा पूर्व में दो बार विधायक रहे जनार्दन पासवान के पक्ष में आगामी 13 नवंबर को हेलिकॉप्टर छाप पर मुहर लगा कर जीत सुनिश्चित करने की अपील की है।
चतरा में केंद्रीय मंत्री चिराग के संबोधन के बीच में मूसलाधार बारिश के बावजूद जनसैलाब की शक्ल में उमड़ी भीड़ टस से मस नहीं हुई। बारिश में भीगते हुए भी चिराग पासवान और एनडीए के लिए अभूतपूर्व जनसमर्थन देखने को मिला।
श्री चिराग पासवान ने झारखंड में महिला, किसान, नौजवान और संविधान के संरक्षण के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि झारखंड में एनडीए के शासन में विकास के रोडमैप को अगले पांच वर्ष में सुदृढ़ तथा समावेशी बनाया जाएगा ताकि वंचित वर्ग के साथ सभी वर्गों का कल्याण हो सके।
श्री चिराग ने आज चतरा और सिमरिया में दो सभाओं को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में जनता से उनका आशीर्वाद मांगा । आज के नामांकन कार्यक्रम में लोजपा (रा) के झारखंड प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, भाजपा के चतरा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना सहित भाजपा, लोजपा, जदयू और आजसू के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।