जहां भी राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस पार्टी और गर्त में चली जाती है – मदन सहनी

ऋषिकेश पांडे/15 वर्षों के शासन में लालू परिवार ने अपने गृह जिले गोपालगंज के लिए कुछ नहीं किया – सुमित कुमार सिंह
शुक्रवार को जद (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी तथा माननीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आम जनों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौक पर विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री मदन सहनी ने कहा कि अंबेडकर छात्रावास अध्ययन का केंद्र है, न कि कोई राजनीतिक मंच। इसके बावजूद श्री राहुल गांधी और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति जबरन प्रवेश कर अनुशासनहीनता का परिचय दिया। माननीय मंत्री ने बताया कि श्री राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए दरभंगा टाउन हाॅल को पहले से ही चिन्हित किया गया था, लेकिन उन्होंने वहाँ न जाकर जानबूझकर छात्रावास का रुख किया, जो कि केवल एक राजनीतिक ड्रामा प्रतीत होता है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे आम नागरिक हों या खास, कानून सभी के लिए समान है और उसका उल्लंघन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। माननीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहाँ-जहाँ राहुल गांधी जाते हैं, वहाँ कांग्रेस और अधिक गर्त में चली जाती है।
माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने श्री राहुल गांधी के बिहार दौरे को पूरी तरह से महत्वहीन बताया। उन्होंने कहा कि उनके आने या जाने से बिहार की राजनीतिक दिशा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार पर सवाल उठाने से पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि 15 वर्षों तक जब राजद सरकार रही, तब उनके परिवार ने अपने गृहजिला गोपालगंज में कौन-से उल्लेखनीय विकास कार्य किए? उन्होंने आगे कहा कि आज बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चैतरफा विकास हो रहा है। राज्य का कोई भी क्षेत्र विकास की धारा से वंचित नहीं है।