देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेयर कुमकुम देवी एवं जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी के वाहन पर लगी अनधिकृत लालबत्ती को जिला प्रशासन ने उतरवाया…

अंग महोत्सव एवं बिहार दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने समाहरणालय पहुंचीं मेयर कुमकुम देवी एवं जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी के वाहन पर लगी अनधिकृत लालबत्ती को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को उतरवा दिया।मोटरयान निरीक्षक ने दोनों वाहनों का चालान भी काटा।जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद ने एमवीआइ संजय कुमार को कार्रवाई करने को कहा था।इसके बाद एमवीआइ ने लालबत्ती हटाकर दोनों वाहनों का चालान भी काटा।इसे लेकर मेयर कुमकुम देवी तथा परिवहन पदाधिकारी के बीच समाहरणालय के बाहर जमकर बहस भी हुई।जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने फोन कर दोनों से लालबत्ती हटाने को कहा था।ऐसा नहीं करने पर ही कार्रवाई की गई।इधर,मेयर कुमकुम देवी का कहना था कि यदि लालबत्ती लगाना अवैध है तो परिवहन विभाग को नोटिस भेजनी चाहिए थी।अभी तक उन्हें नोटिस नहीं भेजी गई। मेयर ने डीटीओ पर उनके ड्राइवर से ज्यादती करने का भी आरोप लगाया।डीटीओ ने कहा कि शीघ्र ही दोनों को इसे लेकर नोटिस भेज दी जाएगी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!