ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
*जन सुराज पदयात्रा जिला अधिवेशन – पश्चिम चंपारण*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बेतिया, पश्चिम चंपारण। जन सुराज के 43वें दिन आज पदयात्रा जिला अधिवेशन में मंच पर पहुंचे प्रशांत किशोर। प्रशांत किशोर के साथ मंच पर जन सुराज से जुड़े जिले के सभी वरिष्ठ लोग मौजूद हैं।
इसके अलावा पश्चिम चंपारण के 18 प्रखंडों के सभी जन सुराज प्रखंड समिति के सदस्य भी मौजूद हैं।
सभी आगंतुकों ने जन सुराज के पार्टी बनने के सवाल पर आते ही मतदान किया था। इस समय मंच के सामने और आम जनता के बीच मतदानों की गिनती जारी है।