
गुड्डू कुमार सिंह –आरा । तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग थाने से तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया। सिकरहटा थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान फतेहपुर बाजार से शराब पीकर हंगामा करते दो लोगो को गिरफ्तार किया। सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपी तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मदास डिहरी गांव निवासी प्रेम प्रकाश कुमार और राहुल कुमार को शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही दूसरी तरफ तरारी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप भाष्कर के अनुसार धमना गांव निवासी रघुनंदन सिंह को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।