जमुई विधायक श्रेयसी सिंह द्वारा खरसारी ब्रांच कैनाल के 0 चैन से 463 चैन तक का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही खरसारी ब्रांच कैनाल के अंतर्गत कुंदरी डिस्ट्रीब्यूटरी और नवीनगर डिस्ट्रीब्यूटरी के क्रमशः 0 चैन से 70 चैन तक और 0 चैन से 190 चैन तक का भी निरीक्षण किया गया।…
मनीष कुमार कमलिया/ दशकों बाद खरसारी ब्रांच कैनाल का निरीक्षण स्थानीय विधायक द्वारा किया गया। और इस निरीक्षण में पड़ने वाले सभी मुख्य मोड़, मेन कैनाल, डिस्ट्रीब्यूटरी, सेवा पथ, पुराने स्ट्रक्चर, बसावट के अनुसार जरूरी पुलिया, कलवर्ट, पुराने और क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार और जमे हुए गाद की सफाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्थानीय ग्रामीणोंसे भी सुझाव लिए गए। ताकि लक्षित किसानों के खेतों तक पटवन का पानी पहुंच सके। इस निरीक्षण कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता महेश सिन्हा, सहायक अभियंता मुकेश बासकुंड, कनीय अभियंता, भाजपा जिला उपाध्यक बृजनंदन सिंह, काकन पंचायत के मुखिया गंगा सिंह, संटू सिंह, स्थानीय किसान शिवदानी पासवान, अरुण सिंह, त्रिपुरारी कुमार, राजेश कुमार, श्याम साव, अरुण यादव, श्यामाकांत सिंह, बमबम सिंह, बबलू सिंह, अमोद साव, गुड्डू मलिक, सिकंदर मलिक, रौशन पांडे, डोमन मंडल, सुरेंद्र चौधरी, रामचंद्र साव, श्याम साव, अजय तांती, रंजीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।