अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमुई : सैकड़ों दलित समाज खैरा थाना कांड संख्या-204/2020 के आरोपी को गिरफ्तारी के लेकर खास बैठक किया गया:-गोल्डन अम्बेडकर BDM..

जमुई/कुंज बिहारी, जमुई-खैरा प्रखंड अंतर्गत मंगोबन्दर गांव में रविदास समाज के महिला के साथ स्थानीय दबंग व्यक्ति ने जानलेवा हमला एवं बेरहमी से पिटाई करने व दोषियों को गिरफ्तारी नहीं करने के विरोध में आज खैरा हाई स्कूल के मैदान में दलित एकता मंच की एक बैठक जिला के सैकड़ों बुद्धिजीवी ने किया।इस बैठक में दर्जनों समाजिक संगठन वह राजनीतिक दल के सदस्य उपस्थित होकर निर्णय लिया गया कि 48 घंटा के अंदर अगर दबंग व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं हुई तो दिनांक-11.06.2020 दिन 11 बजे गुरुवार को हजारों की संख्या में जिला समाहरणालय मुख्यालय पर खैरा थाना अध्यक्ष के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।गोल्डन अम्बेडकर प्रदेश अध्यक्ष बहुजन दलित मोर्चा ने कहा कि खैरा थाना अध्यक्ष की लापरवाही से गरिबों पर जुल्म हो रहा है इस वर्ष 2020 में लगभग 205 मुकदमा से अधिक किया होगा जिसमें 50% बरगलाने के लिए पर्दे की आड़ में कोंटर मुकदमा दर्ज कर किया जाता है।पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए दर-दर भटकते रहता है लेकिन इंसाफ मिलना नामुमकिन होता है और पुलिस प्रशासन कानून को धज्जियां उड़ाते हुए संवैधानिक नियम का उल्लंघन कर देता है जो और सविनी है अगर वरीय पदाधिकारी सबूत मांगना चाहते हैं और डिक्टेशन हमसे कैंडिडेट डिबेट हमसे करना चाहते हैं तो समय निकालकर विधिवत किया जाए मैं थाना की लापरवाही सबूत के साथ सामने ला दूंगा पर जैसा कि वर्तमान में खैरा प्रखंड के अंतर्गत पुलिस परेशान हो रहा है अगर सुधार नहीं हुआ तो खैरा थाना के विरोध में व्यापक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया जाएगा जिससे संवैधानिक कानून और अच्छा मिल सकेगा।इस मौके पर सकलदेव रविदास बसपा नेता अनिल रविदास प्रखंड अध्यक्ष सरपंच संघ खैरा मनोज दास जिला संयोजक भोजन दलित मोर्चा, अशोक रविदास कांग्रेस नेता, मनोज कुमार दास राजद नेता, ओपेन्द्र रविदास जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी, सुरज दास, महेंद्र दास, उदय दास, महेश दास, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!