जमुई : कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सौजन्य से कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में तकलीफ झेल रहे लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया गया

जमुई/रंजीत कुमार सिन्हा, कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सौजन्य से कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में तकलीफ झेल रहे लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिसमें जमुई के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरूषोत्तम कुमार द्विवेदी और औषधि निरीक्षक के.के. शर्मा, जमुई के साथ-साथ जेसीडीए जमुई के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार सिंह, सचिव श्री ब्रजेश कुमार सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजीव नयन, संगठन सचिव प्रवीण सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश केसरी के अलावा कार्यकारिणी सदस्य रिंकू सिंह, कालेश्वर साह, दिलीप सर्राफ, टिंकू जी के अलावा और भी दवा व्यवसाई शामिल थे।अगहरा पंचायत के कुछ ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री बांटी गई है और निकट भविष्य में और भी पंचायतों का दौरा करके उन सबके बीच भी राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।जमुई बी डी और औषधि निरीक्षक, जमुई का हम अपने एसोसिएशन के तरफ़ से हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए अपने व्यस्त समय के बावजूद समय निकालकर हम सबका उत्साहवर्धन किया।