किशनगंज : लंबित वेतनमान के भुगतान की मांग को लेकर पंचायत सचिवों एवं न्याय मित्र ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, पंचायत सचिवों ने दी आत्मदाह करने की धमकी..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने आज पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को स्थानीय सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिवों ने कहा कि बीते 4 वर्षों से एक लाख से अधिक पंचायत सचिवों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसकी वजह से सभी भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। पंचायत सचिवों ने कहा कि वो लोग पूर्व में भी कई मंत्रियों से गुहार लगा चुके है अगर उनकी बाते नहीं सुनी जाती तो वो उग्र आंदोलन करेंगे साथ ही कहा कि सभी पंचायत सचिव जेल भरो आंदोलन एवं आत्मदाह करने को मजबुर हो जायेगे। जिसके बाद पत्रकारों द्वारा मंत्री श्री सम्राट चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि सरकार सभी पंचायत सचिवों के वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करेगी। श्री चौधरी ने कहा कि इनलोगो ने काम किया है और सरकार की पूरी सहानुभूति इनके साथ है। इनके वेतन का भुगतान किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि मंत्री बिहार सरकार सम्राट चौधरी के आगमन पर त्रीस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का समागम जिले के मेडिकल कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। माननीय मंत्री का स्वागत भारतीय जनता पार्टी और जदयू जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया वहीं भारतीय जनता पार्टी अधिवक्ता संघ की ओर से न्याय मित्रों का मांग पत्र सौपा। वही पंचायत सचिव ने भी मंत्री को मांग पत्र सौंपा है जिसे माननीय मंत्री ने अभिलंब समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं जनप्रतिनिधियों के सम्मान और प्रत्येक प्रखंड में पंचायत भवन जल्द ही बनकर तैयार होगी। वार्ड सदस्य और प्रतिनिधि का जल्दी भुगतान होगी सभी प्रतिनिधियों का बकाया मानदेय।