राज्य

जमशेदपुर, आज दिनांक 20.8.23 जमशेदपुर के सी पी समिति सभागार, गड़ाबासा में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की और से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला शाखा के द्वारा बड़े ही धूमधाम से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश शाह गोंड,अध्यक्ष, अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ उपस्थित रहे ।  साथ ही विशिष्ट  अतिथि आदित्यपुर वार्ड पार्षद 32 की मालती देवी उपस्तीथ हुई । सावन  महोत्सव  के कार्यक्रम को जज करने  के लिए जेएनएसी की सीईओ अनीता चौधरी और असीहा खान  दो  गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र सभी महिलाएं थीं । सावन महोत्सव के मौके पर सारी महिलाएं हरे साड़ी में दिखी । इस दौरान बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शिव पार्वती नृत्य की प्रस्तुति की गई । तत्पश्चात महिलाओं द्वारा सावन क्वीन, बेस्ट मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, जमशेदपुर महिला समाती की अध्यक्ष नीतू कुमारी , उपाध्यक्ष शोभा देवी, अंजू देवी, अंबे ठाकुर मरकाम, अहिल्या देवी, ज्योति कुमारी, हीरा देवी,चंपा देवी, भगवती मरकाम, मंजू देवी, माला गोंड, शांति देवी, निशा देवी, प्रभावती देवी, विद्यावती देवी, लीलावती देवी, बुधिया देवी, पानमति देवी, शांति देवी , प्रभा देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। अंत में स्वादिष्ट भोजन का आयोजन किया गया था , सभी लोगों ने भोजन कर कार्यक्रम का समापन किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!